सूरजपुर : जिले के समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन प्रातः 8ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक होगा
सूरजपुर 29 मई : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग मंत्रालय रायपुर पत्र के परिपालन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले के देषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक समय निर्धारित किया गया था। देषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन के समयावधि में आंषिकसंषोधन करते हुए जिले के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकनों का संचालन समय प्रातः 8ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Leave A Comment