ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का किया अवलोकन

महासमुंद 28 मई : महासमुंद जिले के नए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और विभागों के कक्षों में पहुंचकर वहां का अवलोकन किया तथा वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यो की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल इसके पूर्व बलौदाबाजार-भाटापारा में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।  

 कलेक्टर श्री गोयल ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, हमर गोहार, चिप्स, राहत शाखा,, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।    
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook