सूरजपुर : अनुपयोगी सामग्रियों का स्थानीय स्तर पर विक्रय एवं निलामी 10 जून को
सूरजपुर 28 मई : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्तीय विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र दिनांक 04 फरवरी 2020 के परिपालन में कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में अनुपयोगी सामग्र्री कम्प्यूटर 05 नग, यूपीएस 05 नग, प्रिंटर 04 नग, पंखा 02 नग, कुर्सी 27 नग, टेबल 04 नग, अलमीरा 01 नग एवं कूलर 01 जिसका स्थानीय स्तर पर विक्रय एवं निलामी किया जाना है। उक्त सामग्रियों का क्रय हेतु इच्छुक फर्म एवं उम्मीदवार 10 जून 2020 को कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में उपस्थित होकर सामग्री क्रय कर सकते हैं।
Leave A Comment