ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : जिले के भीतर व जिले से बाहर आवागमन के लिए आनलाइन ई-पास की सुविधा

बेमेतरा 28 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर जिले के भीतर व जिले से बाहर आवागमन के लिए आनलाइन ई-पास की सुविधा के संबंध मे दिशा निर्देश जारी किये हैं। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन मुख्यालय से पूर्व मे जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं/साधनों के संचालन को स्थगित रखा गया था। जिसे वर्तमान मे परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के परिपालन मे आम जनता की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बेमेतरा जिले के भीतर व अंतर जिला (एक जिले से दूसरा जिले) मे आवागमन के लिए टैक्सी/आटो/ई-रिक्शा का परिचालन जिले के भीतर टैक्सी/आटो/ई-रिक्शा का परिचालन नियमानुसार हो सकेगा, अंतर जिला टैक्सी/आटो/ई-रिक्शा परिचालन एवं आवागमन हेतु आनलाइन ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा। 

सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेबलिंक http://epass.cgcovid19.in के माघ्यम से भी मोबाईल नम्बर से रजिस्टर कर अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास हेतु आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन ई-पास के बिना अंतर जिला टैक्सी/आटो/ई-रिक्शा परिचालन की अनुमति नही होगी। बिना अनुमति परिचालन की दशा मे कार्यवाही किया जावेगा। टैक्सी/आटो/ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करना होगा, स्वच्छता एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग, तथा कोरोना नियंत्रण हेतु जारी अन्य एडवाईजरी का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook