ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर ने मुख्य समारोह की तैयारियों के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व
 
बलरामपुर : जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह पुलिस  ग्राउंड में आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का भी सम्मान किया जाएगा।
 
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। कलेक्टर ने संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। रिहर्सल 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होगी। कार्यक्रम स्थल पर जिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook