डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 12 अगस्त से प्रारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 12 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु सीजी-पीपीटी 2024 की परीक्षा एवं 10वीं के प्राप्तांक अंक मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है
तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को (10$2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अनिवार्य 03 विषयों के साथ उत्तीर्ण एवं 02 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम चरण में प्रवेश हेतु 12 से 17 अगस्त 2024 एवं द्वितीय चरण में 28 से 31 अगस्त 2024 तथा संस्था स्तर के पंजीयन हेतु 09 से 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। संस्था द्वारा आबंटित सीटों पर प्रवेश लेने का कार्य 13 से 15 सितंबर 2024 शाम 05 बजे तक किया जाएगा।
इस संबंध में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट ईन पर काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए 91316-48544, 96699-302850, 79873-17965 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment