ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा  : 31 मई को अंतराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस

बेमेतरा 28 मई : धुम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में चेतना विकसित करनेे हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अंतराष्ट्रीय निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे जन सामान्य में धुम्रपान एवं तम्बाखू सेवन करने के प्रवृत्ति की रोकथाम हो सके। प्रदेश के समाज कल्याण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा कलेक्टरों को परिपत्र भेजकर तम्बाखू सेवन के दुष्प्रभाव की जानकारी देने की अपील की गई है। जारी पत्र में कहा गया है कि तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गाे में गम्भीर व्याधियां होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इस प्रवृत्ति के विरूद्व व्यापक जन चेतना विकसित करने आपके अधिनस्थ समस्त विभागों जन सामान्य, समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों, स्वैच्छित संस्थाओं, एनजीओ, प्रतिष्ठित नागरिकों, जन प्रतिनिधियों आदि के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर नशा पान के दुष्परिणामों को प्रचारित करने की अपील की गई है। जारी पत्र में कहा गया है कि 31 मई को निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते है। 

तम्बाखू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रचारित करना, लोगो को नशापान के दुष्परिणाम की जानकारी देकर उनसे संकल्प पत्र भरवाना, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित करना आदि शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook