ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : कलेक्टर ने क्वारेंटाइन सेन्टर के संबंध मे बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

बेमेतरा 28 मई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभागीय कार्य जिम्मेदारी एवं संजीदगी से करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डधिकारियों को किसानों की सुविधा के लिए धान-बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा, डायवर्सन और सीमांकन के प्रकरणों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश ने आज गुरुवार को बैठक लेकर सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि क्वारेंटाइन सेन्टरों मे प्रवासी श्रमिको के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधायें मुहैया करायें। श्री तायल ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि सभी क्वारेंटाइन सेन्टरों मे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको की ड्यूटी लगायें। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि क्वारेंटाइन सेन्टर मे स्वसहायता समूहो के जरिए प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पकाने की जिम्मेदारी दी जावें। इसकी मानिटरिंग संबंधित विकासखण्ड के बीईओ, एबीईओ करेंगे।

कलेक्टर ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों के लिए सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक अस्पतालों में रहे। सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जाए। कलेक्टर ने  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों का क्लोरोनाइजेशन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिले के सभी चार एसडीएम, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook