ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने ली बिजली विभाग की बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार करने तथा आमजनो की समस्याओं का तत्परता से निदान करने को कहा। इस दौरान उन्होंने इस वित्तीय वर्ष की लक्ष्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने जिले में ट्रांसफार्मर के उपलब्धता की जानकारी लेते हुए खराब ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसलिए संबंधित अधिकारी विद्युत से जुड़ी समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। उन्होंने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

बिजली संबंधित शिकायत के लिए डायल करें हेल्प लाईन नम्बर

उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायत सुनने और उनके सुधार के लिए बिजली विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उपभोक्ता 1912 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर पर सम्पर्क नम्बर जारी किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत उप केन्द्र बलरामपुर मो.न.(9201993607), गणेशमोड़ मो.न. 6263609902, रनहत मो.न. 9340416801, पस्ता मो.न. 8770757303, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत उपकेन्द्र चांदो मो.न. 8839012091, डीपाडीह मो.न. 9201992583, कुसमी मो.न.
 
9201992584, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत उपकेन्द्र रामानुजगंज मो. न. 9201993620, रामचन्द्रपुर मो.ने. 8319354624, सनावल मो.न. 8815022610, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत उपकेन्द्र शंकरगढ़ मो.न. 9201993614, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत उपकेन्द्र बरियों मो.न. 9171315611, महुआपारा मो.न. 6261204254, राजपुर मो.न. 9201992595, विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत उपकेन्द्र वाड्रफनगर मो.न. 9201991495 में भी संपर्क कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

मोर बिजली मोबाइल ऐप

मोर बिजली मोबाइल ऐप छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का आधिकारिक मोबाइल ऐप है। इस ऐप के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है, इसमें बिजली संबंधित शिकायत जैसे परिसर में बिजली बंद होने की शिकायत, बिजली बिल संबंधित शिकायत, आपातकालीन शिकायत, उपभोक्ता के परिसर वाले क्षेत्र से संबंधित विद्युत अवरोध की जानकारी, ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत व अन्य बिजली संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook