ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया जिला एवियन इन्फ्लुएन्जा मुक्त

षासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में पक्षियों का पालन एवं अण्डा-चूजे का उत्पादन पुनः प्रारंभ

कोरिया 27 मई : पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि कोरिया जिला एवियन इन्फ्लुएन्जा मुक्त हो गया है। जिसके फलस्वरूप षासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में पक्षियों का पालन एवं अण्डा-चूजे का उत्पादन पुनः प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत माह दिसंबर 2019 में षासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में एवियन इन्फ्लुएन्जा वायरस पाये जाने के कारण पक्षियों का पालन एवं अण्डा-चूजे का उत्पादन बंद कर दिया गया था।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook