ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद  : निवृत्तमान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन को दी गई विदाई
महासमुंद 27 मई : निवृत्तमान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। ज्ञातव्य है कि श्री जैन का तबादला बलौदाबाजार-भाटापारा में, कलेक्टर के पद पर हुआ हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय को आज शाम अपना कार्यभार सौंपा। श्री जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महासमुंद जिले में अपनेे लगभग एक वर्ष पाॅच माह के कार्यकाल में सहयोग के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि श्री जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के साथ-साथ नवजीवन, नवकिरण एवं नव आरोग्यम् को जिले में क्रियान्वयन किया और इसका अच्छा प्रतिसाद मिला।
 
 
इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय ने इस अवसर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, एस.डी.एम. महासमुंद श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, बागबाहरा एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।    

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook