ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद पंचायत बलरामपुर के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा की अध्यक्षता व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित एवं सर्व जनपद पंचायत सदस्य तथा मुख कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रणवीर साय की उपस्थिति में जनपद पंचायत बलरामपुर की सामान्य सभा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत खाद-बीज वितरण, शिक्षा विभाग से स्कूली बच्चों का ड्रेस, किताबें, साइकिल वितरण, एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत समस्त व्यक्तियों को एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करने एवं श्रम विभाग से संगठित, असंगठित कर्मकारों का श्रम पंजीयन, प्रशिक्षण तथा टूल किट वितरण के संबंध में एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा भवन विहीन एवं जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में चर्चा किया गया। 

बिजली विभाग से बिजली विहीन पारा टोला तक बिजली पहुंचाने एवं खराब पड़े ट्रांसफार्मर का रिपेयर एवं नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री विनय पैंकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत द्वारा सभी योजनाओं से आम नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। श्री भानुप्रकाश दीक्षित उपाध्यक्ष जनपद पंचायत द्वारा सब्जी मंडी निर्माण, ग्राम पंचायतों के सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, महाराजगंज में खेल मैदान निर्माण तथा जनपद पंचायत में आम नागरिकों की सुविधा के लिए जनसुविधा केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहायक अभियंता विद्युत विभाग एवं विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook