ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिला पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा कार्यों एवं गौठानों का निरीक्षण स्वीकृत कार्य 1049 में 98081 श्रमिक कार्यरत

बेमेतरा 27 मई : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव द्वारा जिले में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को सुबह जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजा एवं तेंदुवा नवापारा में डबरी निर्माण, महुआ में टार नाली एवं बरगा में तालाब निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ द्वारा मनरेगा श्रमिकों से बातचीत की गई तथा उन्हे कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क, सेनेटाइजर एवं गमछा, रूमाल, साबुन का उपयोग करने को कहा गया एवं मनरेगा मजदूरी 190 रू. प्रति दिवस मजदूरी भुगतान के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मजदुरों के लिए कार्यस्थल पर आवष्यक सुविधायें छाया, पानी, साबुन, ओआरएस, मरहमपट्टी सेनेटाईजर, मास्क तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। गोदी निर्माण में तकनीकी पहलुओं का विशेष ध्यान रखते हुए मेट/तकनीकी सहायक के निर्देशों का पालन करने हेतु श्रमिकों को निर्देशित किया गया। कार्यस्थल पर माप पंजी, निरीक्षण पंजी, आदेश फाईल सहित मस्टरोल रखनें एवं मजदुरों के कार्य पूर्ण होने पर तत्काल हाजिरी दर्ज कर क्रमवार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मजदूरों को कार्यस्थल छोड़ने हेतु नियम पालन करने निर्देश दिये।

जिले में वर्तमान में मनरेगा अंतर्गत कुल स्वीकृत कार्य 1049 में 98081 श्रमिक कार्यरत हैं। वर्तमान में लाॅकडाउन के दौरान जिले में लगातार मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों को रोजगार की कमी न हों एवं प्रवासी मजदूरों के लिये भी रोजगार उपलब्ध हो। इस अवसर पर जनपद पंचायत साजा सीईओ कुमारी कांति ध्रुव, पीओ मनरेगा रवि कराडे उपअभियंता एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना अंतर्गत गौठानों का किया गया औचक निरीक्षण

जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम पंचायत महीदही, बरगा, गडुवा में निर्माणाधीन गौठानों का औचक निरीक्षण करते हुए जनपद पंचायत सीईओ को महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से गौठानों में आजीविका गतिविधी करवाने के लिए उघानिकी एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनानें हेतु निर्देषित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मौहाभाठा में निर्मित गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये गये मषरूम युनिट का निरीक्षण करते हुए तकनीकि पहलु के संबंध में चर्चा कर युनिट को 20 डिग्री तापमान रखने हेतु कहा गया। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गौठान में निर्मित उत्पादों का उचित मूल्य पर विक्रय हेतु निर्देशित किया गया।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook