सूरजपुर : केरल से स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिकों को भेजा गया क्वांरटाईन सेंटर में
सूरजपुर 27 मई : शासन के प्रयासों से प्रवासी श्रमिकों को अपने घर सुरक्षित लाने के लिए स्पेषल ट्रेेेन चलाई जा रही है। जिला प्रशासन भी श्रमिकों को सुरक्षित तौर पर ठहरने के साथ जिले की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए आये हुए श्रमिकों को निर्धारित अवधि 14 दिनों तक क्वारंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है। जहाॅ श्रमिकों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएॅ की गई हैं।

इसी क्रम में बीते दिवस केरल से आई स्पेशल ट्रेन में सूरजपुर जिले के 06 श्रमिक सरगुजा जिला पहुॅचे वहाॅ जिला प्रशासन के द्वारा बस के माध्यम से जिला सूरजपुर एवं कोरिया जिला के श्रमिकों को लेकर सूरजपुर मुख्यालय पहुॅचे जहाॅ नगर के बाहर ही रिंग रोड में कोरिया जिले के 5 श्रमिकों को कोरिया जिले से आये नोडल अधिकारियों को सौंपने के बाद सूरजपुर जिले के श्रमिकों को क्वांरटाईन सेंटर लाईवलीहुड काॅलेज भेजा गया है।
इसी बीच केरल के कोट्यम में कार्य कर रहें श्रमिकों ने बताया कि लाॅकडाउन में कार्य बंद हो जाने से वहाॅ रहने में बहुत समस्या हो रही थी, उनके द्वारा ट्रेेेन टिकट के लिए आॅनलाईन बुकिंग की गई थी। यहाॅ पहुॅच कर जिले की सीमा पर ही डाक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य जांच भी किया गया जिसमें सभी श्रमिक स्वस्थ थे। जहाॅ से उन्हे क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है। इस समय श्रम अधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्राही एवं श्रम निरीक्षक श्री रमेश साहू सक्रिय रहे।
Leave A Comment