ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2024

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

फसल बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
 
महासमुंद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2024 में ग्राम स्तर पर धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों को अधिसूचित किया गया है, जिसका बीमा 31 जुलाई 2024 तक कराया जा सकता है। इसी प्रकार रबी वर्ष 2024-25 में ग्राम स्तर पर चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर राई, सरसों एवं अलसी फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका बीमा 31 दिसंबर 2024 तक कराया जा सकता है।
 
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने किसानों को नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से संपर्क कर फसल बीमा कराने और योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2024 का सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए फसल बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। जिसके लिए कृषकों की जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में इन्द्राज करने के लिये पोर्टल को लाईव किया गया है।

श्री कश्यप ने समय सीमा में कृषकों की जानकारी पोर्टल में इन्द्राज किए जाने संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ बैंक/समिति/वित्तीय संस्था/लोक सेवा केन्द्र को खरीफ 2024 योजना अंतर्गत कृषकों के पंजीयन हेतु राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल लाईव होने की जानकारी से अवगत कराते हुये ऋणी एवं अऋणी कृषकों की पंजीयन की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने कहा है। कृषकगण फसल बीमा से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-4316023, 4316032 एवं
 
4316034 तथा जिले में विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इनमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड महासमुंद के श्री मनीराम उइके (94061-03649), बागबाहरा के श्री जी.पी. शरणागत (82260-00146), पिथौरा के श्री राजेश एक्का (96696-75756), बसना के श्री पी.एन. सामल (94255-29174) एवं सरायपाली के श्री बुंदर लाल मिर्धा (62618-18782) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
 
इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि विकासखण्ड महासमुंंद के श्री राजू कुमार (99260-70445), बागबाहरा के श्री रंजन कुमार नायक (98611-53879), पिथौरा के श्री धर्मेंद्र दास (62610-39755), बसना के श्री विजय कुमार साहू (80853-72515) एवं सरायपाली के श्री जागेश्वर प्रसाद बंजारे (96916-41905) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook