कोरिया : पढ़ई तुंहर दुआर बन रहा है पढ़ाई हेतु सशक्त माध्यम
जिले से राज्य षासन एजुकेषन पोर्टल में 56115 बच्चों का पंजीयन
कोरिया 26 मई : राज्य षासन के निर्देषानुसार जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए आॅनलाईन माध्यम से बच्चों को षिक्षा दी जा रही है। षासन द्वारा संचालित ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ लाॅकडाउन और ग्रीश्मकालीन अवकाष में बच्चों की निरन्तर पढ़ाई और समय का सदुपयोग करते हुए घर में रहकर पढ़ाई हेतु सषक्त माध्यम बन रहा है।
स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा इजात किये गये आॅनलाईन षिक्षा के इस महत्वाकांक्षी योजना से जिले में कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं वे-बैक्स के माध्यम से ली जा रही हैं। जिससे जिले के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इसके लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर से समय सारणी बना कर विषेशज्ञ षिक्षकों द्वारा पढाई करायी जा रही है। साथ ही जिले के सभी विकासखंड में स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वाट्सअप ग्रुप के जरिये भी वर्चुअल क्लास ली जा रही है। इस कार्य का सतत मानीटरिंग भी किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जिले से राज्य षासन एजुकेषन पोर्टल में 56115 बच्चों का पंजीयन कर लिया गया है जो प्राप्त लक्ष्य का 86.40 प्रतिषत है। इसी तरह एजुकेषन पोर्टल में 4478 षिक्षकों एवं 1485 वर्चुअल कक्षाओं का पंजीयन कर लिया गया है।
Leave A Comment