ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : पॉलीथीन कचरे का हो रहा बेहतर निष्पादन, बेलिंग मशीन के आने से पॉलीथिन के बिखराव में आई कमी

दुर्ग 26 मई : बेलिंग मशीन के आने से पॉलिथीन के बिखराव में कमी आई है, हवा या अन्य माध्यमों से बिखरने वाले पॉलिथीन को लॉक डाउन के दौरान भी इस मशीन की सहायता से पॉलीथिन को कंप्रेस्ड कर बंडल के रूप में तब्दील किया जा रहा है। खुर्सीपार, नेहरू नगर सहित अन्य एसएलआरएम सेंटर में पॉलीथिन के बेहतर निष्पादन के लिए बेलिंग मशीन लगाया गया है। रोजाना एसएलआरएम सेंटर में आता है 1 टन पॉलिथीन यदि एसएलआरएम सेंटर में कचरा कलेक्शन के दौरान आने वाले पॉलिथीन की बात करें तो खुर्सीपार एवं नेहरू नगर में प्रतिदिन लगभग 1 टन पॉलीथिन आता है, बैकुंठधाम एवं पीली मिट्टी एसएलआरएम सेंटर में 300 से 350 किलोग्राम पॉलिथीन एकत्रित हो रहा है।

पॉलिथीन का हो रहा है बेहतर निपटान विभिन्न कंपनी द्वारा पॉलिथीन के बंडल को निष्पादन करने के लिए इसे ले जाकर सीमेंट फैक्ट्री में उपयोग किया जा रहा है, भाटापारा के विनय कंट्रक्शन द्वारा पॉलिथीन बंडल को ले जाया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य कंपनियां भी पॉलीथिन के बंडल को ले जाने के लिए आगे आ रहे हैं। परंतु लॉक डाउन के दौरान अभी एसएलआरएम सेंटर में 65 टन से अधिक पॉलिथीन के बंडल तैयार होकर रखे हुए हैं जिन्हें सीमेंट कंपनी द्वारा ले जाया जाना है।
 
लॉक डाउन में पतले पॉलिथीन में आई कमी निगम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई की जाती रही है परंतु लॉक डाउन के दौरान पतली पॉलिथीन में कमी देखने को मिला है, इसके बजाय मोटे पॉलिथीन की संख्या पहले जैसी ही है, बाजारों की सफाई से हुए कलेक्शन की अपेक्षा डोर टू डोर कलेक्शन से पॉलीथिन अधिक प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें ज्यादातर मोटे पॉलिथीन ही है जोकि प्रायरू खाद्य पदार्थों के हैं।

सूखे कचरे से पॉलिथीन को किया जाता है पृथक एसएलआरएम सेंटर में गीला कचरा एवं सूखा कचरा दोनों ही प्राप्त हो रहे हैं सूखे कचरे में से पॉलीथिन को अलग करने के लिए पंजानुमा तार तैयार किया गया जिसकी सहायता से आसानी से सूखे कचरे से पॉलीथिन को अलग कर लिया जाता है, पूर्णतरू अलग होने के बाद इसे बोरे में भरकर रखा जाता है ताकि बंडल बनाया जा सके।

निगम क्षेत्र से निकलने वाले पाॅलीथीन को बंडल के रूप में तब्दील कर बेहतर निष्पादन करने सीमेंट फैक्ट्री को दिया जा रहा है। प्रमुख बाजारों की दिन व रात दोनों पाली में सफाई करने के साथ निदान की शिकायतों का निराकरण शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। झिल्ली, पन्नी के कचरे से शहर को निजात दिलाने अब और भी बेहतर कार्य होने लगा है, भिलाई निगम क्षेत्र से प्रतिदिन बहुतायत मात्रा में झिल्ली, पन्नी का कचरा निकलता है। निगम के नेहरू नगर, खुर्सीपार, पीली मिट्टी एवं वैकुंठधाम स्थित एसएलआरएम सेंटर में एकत्रित कचरों के पृथकीकरण के बाद सूखे कचरे से प्राप्त पाॅलीथीन को अलग करके बंडल तैयार किया जा रहा है, इस कार्य में तेजी आने के बाद अब निगम क्षेत्र में पाॅलीथीन के कचरों का ढेर भी काॅफी कम हो चुका है। प्रमुख बाजार वाले क्षेत्रों में दिन व रात में सफाई तथा रहवासी क्षेत्र में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन निर्धारित समय में हो रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook