दुर्ग : बारिश के पहले अमृत मिशन के कार्यों को करें पूर्ण-महापौर
आम जनता को न हो परेशानी श्री धीरज बाकलीवाल ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
दुर्ग 26 मई : महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने आज अमृत मिशन योजना और जलगृह विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अमृत मिशन के सभी कार्यों को बारिश के पहले जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत हो रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए श्रमिकों और जरूरत के सामान की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि कोई भी समस्या हो तो मुझे सीधे बतायें। यह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है। जो सीधे जनता से जुड़ी है। जनता का हित सर्वोपरि है जिसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होनें विभिन्न कार्यों के लिए खोदे गए गड्ढों को जल्द से जल्द भरकर समतलीकरण करने तथा लीकेज आदि के समस्या को तत्काल दूर करने निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि शहर में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाईन विस्तार एवं कनेक्शन जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। अधिकारियों ने अपनी समस्या के बारे में महापौर को अवगत कराते हुए बताया कि कोविड संकट के कारण श्रमिकों की कमी है। इस समस्या को जल्द ही सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बाकलीवाल ने कहा कि सबसे पहले जहां खुदाई की गई है वहाँ समतलीकरण का काम करें। इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार आदि क्षेत्रों में पाइप लाईन डालकर खुदाई से आम जनता काफी परेशान है। उन्होनें कहा अमृत मिशन के कार्यो को पूरा करने जलगृह विभाग और मिशन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कनेक्शन टूटने पर और लीकेज होने पर तत्काल उसकी मरम्मत करवाएं। साथ ही जिस वार्ड में काम हो रहा है वहां के पार्षद और आम नागरिकों से संपर्क बनाकर रखें।
बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, जलगृह विभाग प्रभारी संजय कोहले, श्री सुशील बाबर कार्यपालन अभियंता, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, एवं अमृत मिशन के मनोज सिंग, एवं कपिश व अन्य उपस्थित थे।
Leave A Comment