ब्रेकिंग न्यूज़

स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, भोइनाभाटा का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से किया पौधारोपण
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज अपने साजा दौर के पहले बेमेतरा के ग्राम भोइनाभाटा में स्थित स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, भोइनाभाटा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की व्यवस्थाओं, भंडारण की स्थिति और संचालन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और वेयरहाउस की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वेयरहाउस के सुचारू संचालन और भंडारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने चावल, नमक और शक़्कर की गुणवक्ता देखी | निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वेयरहाउस की कार्यक्षमता और पारदर्शिता में सुधार लाना था। 

कलेक्टर ने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, भोइनाभाटा परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आम तथा कटहल के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिला प्रबंधक नान सुश्री अल्का शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे |

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook