त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019-20 : संग्रहण एवं मतदान सामग्री वितरण अधिकारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्हीदुर्रहमान के मार्गदर्षन में समस्त जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 का मतदान सामग्री संग्रहण एवं मतदान सामग्री वितरण के प्रभारी अधिकारी एवं सहायकों को प्रषिक्षण जनपद पंचयात सभाकक्ष में दिया गया। प्रषिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के समय विषेष रूप से पंच, सरपंच, जपपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों का मत पत्र देते समय सावधानी एवं पूर्णाक के आधार पर वितरण किया जाए। समस्त सामग्री जो चुनाव के लिए आवष्यक हो एवं लिफाफे जिसमें मुख्य रूप से परिनियत लिफाफा एवं समस्त प्रकार के परिणाम पत्रक (प्रपत्र 16,17,18,19,) एवं मतपत्र लेखा के प्रपत्र एवं गणना पर्ची अवष्य देंवे।
सग्रहण के समय यह सावधानी रखी जाए कि काउंटर नम्बर 1 के परिणाम पत्रक, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी अवष्य जांच करके लेंवे। काउंटर नम्बर 2 में मुख्य रूप से परिनियत लिफाफे (निर्धारित 5 लिफाफा के साथ होना जरूरी है षिल्ड युक्त लेंवे एवं साथ ही साथ गिने गये मतपत्रो के बन्डल भी षीट 2 के वार्डवार पैकिंग एवं शीट 3 के तीन पैकिंग (सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) मतपत्र लेखा में मुख्य रूप से जाचं करते समय सरल 1 एवं सरल क्र 2 में पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपत्रों का सरल क्रं लिखा गया है अथवा नहीं इसकी जांच अवष्य कर लेंवे। साथ ही साथ परिणाम पत्रक को मतपत्र लेखा (प्रपत्र 15) का अवष्य मिलान कर सामग्री प्राप्त करें।
उक्त प्रषिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ महेन्द्र पाण्डेय एवं अन्य जनपदों मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया।
Leave A Comment