ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्राम पंचायत भनौरा में किया गया जिले का पहला ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में की जाएगी स्थापना
 
जिले में खुलेंगे 22 ज्ञानोदय वाचनालय
 
बलरामपुर : ग्रामीण युवाओं में ज्ञान और कौशल की क्षमता विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्राम पंचायत भनौरा में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले के पहले आधुनिक संचार से सुविधायुक्त ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ किया। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से पुस्तकालय की तर्ज पर स्थापित ज्ञानोदय वाचनालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबों के साथ साथ वाई-फाई युक्त परिसर तथा कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की गई है।
 
जिसके उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ज्ञानोदय वाचनालय परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए वाचनालय परिसर में वृक्षारोपण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों ज्ञानोदय वाचनालय खोलने की प्रक्रिया जारी है, हम जल्द ही इन्हें प्रारंभ करवायेंगे।
 
जिसमें सीजीपीएसी, यूपीएससी, सीजीटेट और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए किताबों का संकलन रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित शिक्षा समिति को ज्ञानोदय वाचनालय के निरंतर संचालन और रख-रखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिले के कुल 22 ग्राम पंचायतों का चयन ज्ञानोदय वाचनालय के लिए किया गया है। चिन्हित ग्राम पंचायतों के वाचनालय में फ्री वाई-फाई, पुस्तकें तथा डिजिटल ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा स्थानीय व्यवस्था के अनुरूप कंप्यूटर, प्रोजेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने वाचनालय में पुस्तकों के संकलन का अवलोकन करते हुए अन्य आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही।
 
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलरामपुर श्री भानु प्रकाश दीक्षित, संचालक पंचायत विभाग सुश्री स्टेला खलखो, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, सरपंच ग्राम पंचायत भनौरा श्रीमती एरंती कुजूर, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव, श्री बिहारी पाल, श्री ओम प्रकाश सोनी, श्री गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री बंशीधर गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधगण तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook