ब्रेकिंग न्यूज़

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यकम की आवश्यक बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
नियत तिथि में सर्वे एवं डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण करें - जिला शिक्षा अधिकारी
 
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, के निर्देशन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक जिला पंचायत मंथन कक्ष में आयोजित की गई। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की आवश्यक बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा सत्र 2024-25 के लक्ष्य संबंधित चर्चा- कर सर्वे व उल्लास एप में एण्ट्री की समीक्षा की गई।
 
जिला शिक्षा अधिकारी ने उल्लास कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी नियत तिथि में सर्वे एवं डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण करें। समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित करें कि वे अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम व वार्ड प्रभारी एवं सर्वेकर्ता समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करें तथा उल्लास साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन कर कार्यालय को अवगत कराएं।

जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री के.के. गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि नई शिक्षा नीति 2020 के एक घटक के रूप में उल्लास कार्यक्रम को आरंभ किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम असाक्षरों का चिन्हांकन कर आफलाइन सर्वे उसके पश्चात उल्लास एप में ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला को शत-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण करना है।
 
नव भारत साक्षरता के तहत बुनियादी साक्षरता, जीवन कौशल, व्यवसाय कौशल, बुनियादी शिक्षा व सतत शिक्षा शामिल है। ग्राम पंचायत के साथ-साथ शहरों में भी इसका संचालन किया जाएगा। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक बैकुण्ठपुर व सोनहत सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook