ब्रेकिंग न्यूज़

अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत बर्ष 2024-25 की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
कलेक्टर ने शासन से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
 
कोरिया : अंत्योदय स्वरोजगार अनुसूचित जाति एवं आदिवासी स्वरोजगार अनुसूचित जनजाति योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिले को अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजना में 67 इकाई एवं अनुसूचित जनजाति आदिवासी स्वरोजगार योजना में 32 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने शासन से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बैंकवार एवं शाखावार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारण कर पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदकों से ऋण प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को स्वीकृति हेतु पत्र प्रकरण मय अनुशंसा सहित भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपंद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आबंटित लक्ष्य की पूर्ति दिसम्बर 2024 तक स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है।

ऋण हेतु आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का हो, जिले का मूल निवासी, वार्षिक आय की सीमा 1 लाख 50 हजार से ऊपर न हो, आवेदक की उम्र 18 से 50 के बीच हो, आवेदक को राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि संलग्न करना होगा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, शासन की किसी भी योजनान्तर्गत ऋण व अनुदान का लाभ न लिया हो प्रमाणित शपथ पत्र, व्यवसाय संबंधित अनुभव की जानकारी देनी होगी, योजनान्तर्गत आवेदक को अनुदान राशि 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये दस हज़ार जो भी कम हो दिया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook