ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
कोरिया : आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 प्रयास आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्वक स्कूली-शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश परीक्षा में सफल होने के योग्य बनाने हेतु यह विद्यालय स्थापित की गई है। प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 21 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा केन्द्र अम्बिकापुर में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail है। प्राक्चयन परीक्षा के संबंध में आवेदन पत्र अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook