ब्रेकिंग न्यूज़

क्यूआर कोड स्कैन कर अमृतकाल छ.ग. विजन डॉक्यूमेंट पर जनता दें सकती हैं अपनी सुझाव
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को किये गये आह्वान पर वर्ष 2047 में भारत की आजादी के 100 साल (अमृतकाल) पूर्ण होने तक विकसित राष्ट्र बनाना हैं |  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मूर्तरूप देने राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा 9 फरवरी 2024 को विधानसभा में 2024-25 के बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ को भी 2047 तक विकसित राज्य बनाने हेतु रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप में तैयार कर, 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ विजन डाक्यूमेंट जनता को समर्पित किया जायेगा।

अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन /2047‘‘ डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाये जाने के उद्देश्य से सर्व जनसामन्य से सूझाव आमंत्रित करने हेतु नीति आयोग द्वारा नागरिक पोर्टल https://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#/home ‘‘मोर सपना मोर विकसीत छत्तीसगढ‘‘ प्रारूप तैयार किया गया है। लिंक पर जा कर या क्यूआर कोड स्कैन कर ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ पर 30 जुलाई 2024 तक जनसामान्य द्वारा अपने सुझाव प्रेषित किये जा सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook