कोरिया : एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जून को
कोरिया 26 मई : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह एवं सोनहत में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 60-60 विद्यार्थियों का वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। पूर्व में यह परीक्षा 31 मई को निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में षामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष पत्र का वितरण 4 जून से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए लाॅकडाउन में वृद्धि के फलस्वरूप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए पूर्व निर्धारित प्रवेश परीक्षा की तिथि को संशोधित किया गया है।
Leave A Comment