ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
26 जून को शाला प्रवेशोत्सव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दिए दिशा निर्देश
 
रामलला दर्शन हेतु रवाना होने वाले श्रद्धालुओं और आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली
 
जिला अस्पताल में डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध हो अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को 26 जून को शाला प्रवेशोत्सव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूलों में प्रवेश कराने हेतु गांवों तथा शहरी वार्डों में जमीनी स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों सहित उनके पालकों को भी स्कूलों में प्रवेश कराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
 
शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी करने तथा जिले के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ व सुंदर वातावरण में गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। कलेक्टर ने प्रारंभ से ही जिले में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल तैयार करते हुए आवश्यक रूपरेखा बनाए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए।

इसके पश्चात् जिलाधीश ने 26 जून को रामलला दर्शन के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी लेते हुये उनके मेडिकल फिटनेस, सुबह जाने का समय आदि की जानकारी ली। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने बताया की बेमेतरा जिले से कुल 60 श्रद्धालु सुबह 7 बजे बेमेतरा कलेक्टरेट मुख्यालय से दुर्ग के लिए रवाना होने, इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण अपूर्ण सहित अद्यतन स्थिति की तहसीलवार जानकारी ली।
 
उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों को विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीजीएन जन शिकायत का विस्तार से समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए है।
      
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व से संबंधित मामले बेहद गंभीर और संवेदनशील होते हैं। राजस्व अधिकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता का परिचय देते हुए वास्तविक निराकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों, मांगों और समस्याओं का निर्धारित समय में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। इसके आलावा कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है।
 
इसके पश्चात कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू और विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से निशुल्क दवा योजना को लेकर जानकारी ली। वही अस्पताल में साफ सफाई, सीवरेज लाइन, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, मातृ शिशु केन्द्र, लेबर रूम, सिटी स्कैन सेन्टर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधीश ने अस्पताल में हमेशा डॉक्टर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में उन पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कृषि विभाग से जिले में खाद व बीज भंडारण एवं वितरण की समीक्षा कर पर्याप्त खाद-बीज भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते सोसायटी में शतप्रतिशत खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook