ब्रेकिंग न्यूज़

अमृत सरोवर में उत्साह पूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
नियमित योगाभ्यास के साथ जल संरक्षण एवं पौधारोपण के सबंध में की गई परिचर्चा
 
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के में मार्गदर्शन में विकासखंड वाड्रफनगर के सभी 31 अमृत सरोवर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नियमित योगाभ्यास के फायदे, जल संरक्षण एवं पौधारोपण के विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से निर्मित अमृत सरोवरों के विकास, संरक्षण, संवर्धन एवं अमृत सरोवर तट पर अधिक से अधिक पौधारोपण कराने तथा इसका समुचित लाभ लेने जैसे विषयों पर भी चर्चा किया गया।
 
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, तकनीकी सहायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। न्यायालय परिसर में भी मनाया गया योग दिवस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के मागदर्शन एवं अध्यक्षता में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर-रामानुजगंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2024 की थीम ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ है। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। यह लोगों को ध्यान (मेडिटेशन) से परिचित कराने के लिए है, इसके साथ ही यह हमारे शरीर और मस्तिष्क की ऊर्जा को उचित दिशा देने के लिए किया जाने वाला अभ्यास है। योग लोगों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को उच्च स्तर तक पहुंचाता है और अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने या उससे बाहर आने में मदद करता है।
 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर उपस्थित योग शिक्षक राजेश गुप्ता ने वज्रासन, सुप्त पवन मुक्तासन, भुजंगासन, मत्स्यासन, मयूरासन, शवासन, कपालभाति, प्रणायाम, पादहस्तासन, अनुलोम विलोम जैसे आसन का योगाभ्यास कराया। साथ ही उन्होनें सभी आसनों के महत्व को बताते हुए निरंतर योग करने हेतु प्रेरित किया।

उक्त योग शिविर में माननीय श्री अशोक साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, माननीय डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, माननीय श्री आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो कोर्ट) रामानुजगंज, माननीय श्री श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, श्रीमान पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, श्री लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज, श्री शाश्वत दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामानुजगंज, जिला न्यायालय रामानुजगंज के समस्त स्टॉफ एवं समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में भी मनाया गया विश्व योग दिवस

शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था एवं संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष वैष्विक ‘‘थीम स्वयं और समाज के लिए योग’’ तथा रा.से.यो. की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग पर आधारित योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, योगासन, ध्यान योग आदि क्रियाओं का अभ्यास किया गया।
 
इसके साथ संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को योग का नियमित अभ्यास कर अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी तथा उनके फायदे एवं महत्व को समझाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, रा.से.यो. इकाई कार्यक्रम अधिकारी, समस्त व्याख्याता गण, कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook