ब्रेकिंग न्यूज़

जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया योग दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : जिला न्यायालय प्रांगण में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा योग दिवस के अवसर पर उपस्थित न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण को यह संदेश दिया गया कि योग, मन और तन को सेहतमंद रखने में पूरी तरह सहायक होता है, योग हमारी शारीरिक और आंतरिक रूप से दृढ़ करता है, खामिया दूर करने का रास्ता तलाशता है। योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को खूबसूरत बनाना। यदि शरीर व मन स्वस्थ नहीं है, तो मनुष्य को किसी भी लक्ष्य तक पहुंचाना असंभव है। योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता। जितना अच्छा आप प्रयास करेंगे लौ उतना ही उज्जवल होगी, योग आराम और शांत महसूस करने का एक अच्छा तरीका है।
 
 
इस अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग टीचर चन्द्रशेखर साहू द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण में उपस्थित हुए। साथ ही योग दिवस के अवसर पर जिला उप जेल बेमेतरा में श्री गुलापन राम यादव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी योग कर जेल बंदियों को योग के लाभ एवं महत्व के बारे में बताया गया। उक्त अवसर पर वृद्धाश्रम बेमेतरा में श्रीमती निधि शर्मा सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी द्वारा विभिन्न प्रकार के योग कर योग के लाभ एवं महत्व की जानकारी वृद्धाश्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook