जिले में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यस्थल से लेकर विभिन्न संस्थानों में किया गया सामूहिक योगाभ्यास
महासमुन्द : आज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही विकासखण्ड स्तर और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सामूहिक योग का आयोजन किया गया। जहां जनप्रतिनिधिगण, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास करते हुए योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरपुंगा में मनरेगा अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों ने अमृत सरोवर के समीप योग दिवस मनाया।
इसी तरह ग्राम पंचायत देवसराल में और बागबाहरा, बसना, सरायपाली में भी विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। एकलव्य आवासीय परिसर भोरिंग में भी बच्चों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ योग दिवस मनाया। ज्ञात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश सहित जिले में भी योग दिवस मनाया गया।
Leave A Comment