छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 रविवार 23 जून 2024 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में कक्षा 1-5 तक अध्यापन पात्रता के लिए परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 6-8 तक अध्यापन पात्रता के लिए परीक्षा अपराह्न 0200 बजे २ाम 4:15 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित है। जिला मुख्यालय में प्रथम पाली में 23 परीक्षा केन्द्रों में 6859 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 35 परीक्षा केन्द्रों में 10098 परीक्षार्थी २ामिल होंगे। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
Leave A Comment