जशपुरनगर : कोरोनाकाल में युवाओं और नियोक्ताओं के लिए अहम् कड़ी बना रोजगार संगी एप
जशपुरनगर 26 मई : जिले के युवाओं को रोजागर से जोड़ने के लिए रोजगार संगी एप मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित युवक-युवतियों एवम् जिले के उद्योगों एवम् संस्थानों के लिए एक अहम कड़ी के रूप में काम आ रहा है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से शहर के उद्योग स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। जिसमें वो अपने संस्था में आवश्यक कुशल श्रमिकों का विवरण दे सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित युवा स्वयं को पंजीकृत कर कर जिले एवं राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी ले सकते हैं। एप नियोक्ता एवं कुशल कारीगरों को एक प्लेटफार्म मे लाने में अहम भूमिका निभा रहा हैं। इस एप के बारे में ज्यासदा जानकारी हेतु सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर के मोबाईल नंबर 9399696970 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Comment