ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा निकरा ग्राम परसवानी में प्राकृतिक संसाधन अंतर्गत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
चेक डेम जीर्णोद्धार एवं नाला सफाई कार्य
 
 
महासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार परियोजना अंतर्गत गोद लिए हुए गांव परसवानी में कृषि एवं कृषि से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य जिसमें गांव के चेक डेम का जीर्णोद्धार एवं नाला की सफाई का कार्य किया जाना है। प्रथम चरण में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है एवं उसके बाद चेक डेम की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
 
इस कार्य से नाले की जल भराव क्षमता बढ़ेगी एवं चेक डेम के उपरी भाग में बारिस का बहकर आया हुआ पानी जमा होगा। चेक डेम में पानी के रूकने से पानी रिसकर जमीन के नीचे जाएगा एवं भूजल रिचार्ज होगा। चेक डेम में उपलब्ध पानी खरीफ सीजन में अपर्याप्त वर्षा होने की स्थिति में सिंचाई हेतु उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही रबी सीजन में पानी उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग रबी फसल के लिए किया जा सकता है। चेक डेम में इकट्ठा हुआ पानी गांव के पशुओं के लिये भी अधिक समय तक उपलब्ध हो पाएगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook