ब्रेकिंग न्यूज़

 दसवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को, विभिन्न प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले में भी दसवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उल्लासपूर्वक 25 जनवरी 2020 को किया जाएगा यह कार्यक्रम जिले में सभी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले समस्त 710 मतदान केंद्रों में मनाया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचन साक्षरता क्लब अंतर्गत जिले के 15 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, 02 महाविद्यालयों में, तहसील स्तर पर एवं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के मध्य पूर्व गतिविधियों का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें रंगोली, चित्रकारी, स्लोगन प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ इत्यादि सम्मिलित है एवं इस दिन भी विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा

इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है जिला स्तर पर यह कार्यक्रम शिव पार्क के समीप स्थित मंगल भवन सूरजपुर में प्रातः 11रू00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ तथा सूरजपुर तहसील संयुक्त रुप से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान में मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 बीएलओ, 4 मास्टर ट्रेनर्स, 11 कॉलेज प्रोफेसर नोडल अधिकारी एवं 22 कैंपस के अंबेसडर्स के अलावा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 2019 अंतर्गत 100 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करने के फलस्वरूप जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाए जाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook