ब्रेकिंग न्यूज़

जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज यानि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 22 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू, जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, सिविल सर्जन डॉ एस.आर. चुरेंद्र, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु उपस्थित थे। 

इसके लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। ये सावधानी बरतें रक्तदान करने से पहले रक्तदान से पहले तंबाकू, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन न करें। रक्तदान के पहले पर्याप्त खाना खाएं और तरल पदार्थ लें। खाली पेट रक्तदान नहीं करना चाहिए, इससे चक्कर आने की संभावना रहती है। कोई भी कर सकता है रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। 18 से 60 वर्ष आयु को कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook