दुर्ग : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर संभागायुक्त व कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
- छत्तीसगढ़ में शांति व सद्भाव बनाये रखने ली शपथ
दुर्ग 25 मई : झीरम श्रद्धाजंलि दिवस पर दुर्ग जिले में संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की एकता अखंडता शांति व सामाजिक सदभाव को बनाये रखने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि 25 मई 2013 को झीरम में हुए नक्सली हमले में कई जन नेता व पोलिस के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में हुए शहीदों की शहादत को अविस्मरणीय बनाये रखने के लिए राज्य में प्रति वर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।


Leave A Comment