ब्रेकिंग न्यूज़

तम्बाकु निषेध के लिए निरंतर अभियान जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने दिलाया जा रहा है शपथ
 
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में तम्बाकु निषेध के लिए 31 मई 2024 से 21 जून 2024 तक समूह बनाकर शपथ ग्रहण गतिविधिया निरंतर की जा रही है इसी कड़ी में आज सभी स्वास्थ्य केंद्रों व कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों मे शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। और तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की अपील की गई।
 
इसके पूर्व 31 मई 2024 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व तम्बाकू के रूप में जन जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन कर भिन्न भिन्न क्षेत्रों, आम नागरिकों, ग्राम पंचायतो व सभी संस्थानों/शासकीय अशासकीय कार्यक्रमों में विशेष तौर पर गैर धूम्रपान तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही सभी शासकीय, अर्ध शासकीय संस्थाओं को दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त मापदंडों को पूर्ण कर तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook