ब्रेकिंग न्यूज़

बाल श्रम रोकने जिला टास्क फोर्स द्वारा नियोजकों को किया गया जागरूक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बलरामपुर : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले के विभिन्न संस्थानों में जाकर नियोजकों को बाल श्रम कानून के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नियोजकों को बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके समग्र विकास के संबंध में चर्चा की गयी एवं बताया गया कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बाल श्रम का उन्मूलन करना  है। बाल श्रम रोकना प्रशासन का ही दायित्व नहीं है अपितु यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें आम जन का सहयोग आवश्यक है। साथ ही नियोजकों को समझाइश दिया गया है की कोई भी बाल श्रमिक अपने संस्थान में नियोजित नहीं करेगा।
 
इसके अलावा सभी संस्थानों को बाल श्रम निषेध चेतावनी चस्पा करने निर्देश दिए गए। इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर आम जनों को भी जानकारी दिया गया है कि कहीं भी कोई बाल श्रम कार्य करते हुए पाया जाता है तो चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें। सूचना प्रदान करने वालों की जानकारी गोपनीय रखा जाएगा। जिला टास्क फोर्स को आम जन से सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ। विदित हो कि दल के द्वारा पूरे जून माह भर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम रोकने अभियान चलाया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook