ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में 06 लाख 85 हजार से भी अधिक हितग्राहियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
हितग्राही जिले के चयनित शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थान में करा सकते है अपना पंजीयन
 
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 05 लाख तथा एपीएल राशन कार्डधारी को 50 हजार रुपए तक के निःशुल्क
 
उपचार की सुविधा
 
बलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छूटे हुए समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में राशन कार्ड डाटा अनुसार 07 लाख 80 हजार 615 जनसंख्या निवासरत हैं, जिसमें से कुल 06 लाख 85 हजार 287 हितग्राहियों का वर्तमान में आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया गया है, जो की लगभग 87.79 प्रतिशत है। वहीं जिले के छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करना शेष है वर्तमान में पंजीयन की प्रक्रिया ग्रामवार निरंतर जारी है। जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना और अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर सकते हैं।
 
पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिले  में कुल 35 शासकीय स्वास्थ्य संस्थान एवं तीन निजी स्वास्थ्य संस्थान योजना से पंजीकृत है। जिसमें बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत जिला चिकित्सालय बलरामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरखोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनहत है। 

इसी प्रकार कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूलसीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहरनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदो है। राजपुर विकासखण्ड के अंतर्गत श्री राम हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतपुर है।
 
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत संजीवनी हॉस्पिटल रामानुजगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल है। विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिपाडीहकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर है तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत श्री बलदेव मेमोरियल सिविल हॉस्पिटल वाड्राफनगर,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलसुली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरकौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलगली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलंगी शामिल है। जहां आमजन अपना आयुष्मान कार्ड पंजीकृत करवा सकते हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिनों तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ग्राम पंचायतों में पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
 
ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए तथा बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook