ब्रेकिंग न्यूज़

रक्तदान शिविर में पहुँचे कलेक्टर कहा स्व-प्रेरित होकर रक्तदान करना बड़ी बात
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे। बता दें की जिले में जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस समिति और अन्य अन्य माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, एसडीएम श्री घनश्याम सिंह तवर, सीएमएचओ श्री सीएस चुरेंद्र उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि एक सशक्त समाज सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती हैं। रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जो कि पूरी तरह से गलत धारणा है। उन्होंने कार्यक्रम में समाज के द्वारा आयोजित महेश नवमी उत्सव में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की जब किसी भी समाज का नाम आता है, तो सशक्त समाज, सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। 

अगर सारे समाज सशक्त हो तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है, और समाज सशक्त तब होता है जब वह शिक्षित व स्वस्थ हो, आप सभी को फिट रहना चाहिए स्वस्थ रहना चाहिए, और सभी को शिक्षित होने के साथ - साथ किताबे पड़ना चाहिए। इसके लिए उन्होंने भवन मे वॉचनालय का व्यवस्था की अपील की। उन्होंने कहा आज बड़े हर्ष का विषय है आप रक्तदान कर रहें हैं। कभी कभी ऐसा होता है, कि जरूरतमंदों को रक्त नही मिलता तो जाने चली जाती है। तो यह अत्यंत दुख का विषय रहता है तो इसमें रक्तदान एक सकारात्मक कदम है। शराब छोड़ो दुध पियो का उद्बोधन करते हुए कहा कि हमें साथ साथ मेहनत करना हैं । रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की स्व-प्रेरित होकर रक्तदान करना बड़ी बात हैं। इसी वजह से बड़ी संख्या में हर समाज के लोग युवा महिलाएं आकर सुरक्षित रक्तदान कर रहे हैं। इस गर्मी के मौसम में भी बाहर निकल कर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त दे रहे हैं, यही सच्चे इंसान की पहचान है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook