कोरिया : कलेक्टर ने घोषित किया जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना के मुर्गी गोड़ारी में कोरोना पॉजिटिव के घर से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरिया 24 मई : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह के द्वारा जिले में जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना के मुर्गी गोड़ारी में एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना के मुर्गी गोड़ारी में मरीज के घर से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट जोन के तहत पूर्व दिशा में कारीछापर बस्ती, पश्चिम दिशा में जंगल, उत्तर दिशा में पहाड़पारा एवं दक्षिण दिशा में जंगल तक शामिल है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहने हेतु आदेशित किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सीईओ, जनपद पंचायत तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति मो. नं. 9685587888 को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के तहत पूर्व दिशा में कारीछापर बस्ती, पश्चिम दिशा में जंगल, उत्तर दिशा में पहाड़पारा एवं दक्षिण दिशा में जंगल तक के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्री के.के.चैधरी अनु.अधि.ग्रा.या.से, खड़गवां, श्री अमित कुमार तामकर, उप अभियंता, जनपद पंचायत खड़गवां, श्री एस.आर.सिंह, उप अभियंता, जल संसाधन विभाग खड़गवां, श्री हीरालाल सेन, वन परिक्षेत्र अधिकारी, चिरमिरी-खडगवां, श्री के.के. सोनी, उप अभियंता, लोक स्वास्थ यांत्रिकी खड़गवां, श्री जी.पी.गुप्ता, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग खड़गवां, श्री जितेन्द्र गुप्ता, व्याख्याता, हा. स्कूल कटकोना, श्री दुबराज अजगले सहा. पशु चिकित्सा अधिकारी, खड़गवां तथा श्री रंजीत राम, खाद्य निरीक्षक, चिरमिरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री पी.व्ही. खेस्स एवं तहसीलदार श्री अशोक सिंह को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना में कोरोना पॉजीटिव मिलने के कारण घोषित कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं में दी जाने वाली छूट को आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रतिबंधित किया गया है। इस स्थिति में जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना के घोषित कन्टेनमेंट जोन में अति आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री श्री पी.व्ही. खेस्स के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें कन्ट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार खड़गवां श्री अशोक सिंह को बनाया गया है।
क्वारंटाइन सेंटर में सम्पूर्ण व्यवस्था, पेयजल, भोजन व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन हेतु सीईओ जनपद पंचायत खड़गवां श्री अनिल अग्निहोत्री एवं खाद्य निरीक्षक चिरमिरी श्री रंजीत राम, को दायित्व सौंपा गया है। कन्टेनमेंट जोन को सील करने हेतु तहसीलदार खड़गवां श्री अशोक सिंह, बेरिकेटिंग की व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री बी. पी. पटेल तथा उप अभियंता श्री जी.पी.गुप्ता को दायित्व सौंपा गया है। बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु श्रीमति जेनी कुजुर, अनुविभागीय अधिकारी (वन) खड़गवां एवं हीरालाल सेन, वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां, कन्टेनमेंट जोन में लगी टीम की सुरक्षा सामग्री व्यवस्था हेतु श्री राजकुमार राजवाड़े, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खड़गवां तथा परिवहन व्यवस्था हेतु जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह कन्टेनमेंट जोन में खाद्य सामाग्री, दवा आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु श्री शिवमंगल सिंह, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत खड़गवां एवं कु. शिल्पा पी.आर.पी देवाडांड, विद्युत व्यवस्था हेतु श्री आशीष लकड़ा कनिष्ठ अभियंता, खड़गवां तथा कर्मचारियों की उपलब्धता हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खड़गवां, श्री जितेंद्र गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave A Comment