ब्रेकिंग न्यूज़

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 05 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बावनकेरा के मृतक श्री नेतराम निषाद, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री कौशल निषाद के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
 
इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम कसेकेरा के मृतिका श्रीमती राधिका ठाकुर एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आग में जलने से मृत्यु होने पर के ग्राम भुरकोनी की मृतिका श्रीमती हरिमती व बिजली गिरने से मृत्यु होने पर ग्राम सोनासिल्ली की मृतिका श्रीमती मोतिम यादव के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook