ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही ना करें - कलेक्टर
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में बेमेतरा ज़िले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न चरणों की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की कमी होने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा में सभी आवास बनाने को कहा ताकि जो पात्र हितग्राही हैं उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इसके पश्चात् उन्होंने महतारी वंदन योजना का महिला हितग्राहियों को लाभ देने के जिले में भराये जाने वाले आवेदन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं साथ ही सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा हैं। इस पर जिलाधीश ने फ़र्ज़ीवाड़ा कर आवेदन भरने वालों पर जाँच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। 

इसके साथ ही सीएमएचओ को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। योजनाओं को प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने जिला अस्पताल में रात के समय डॉक्टर को उपलब्ध रहने को कहा ताकि इमरजेंसी परिस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिलाधीश ने जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम के लिए जिले में चलाये जा रहें टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा स्नेक बाइट की वैक्सीन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग द्वारा अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, राशन कार्ड निर्माण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आवंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू- राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग से खरीफ वर्ष 2024 में कृषि आदान उर्वरक एवं बीज के भंडारण तथा अग्रिम उठाव के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने बीज के भंडारण और वितरण के संबंध में जानकारी ली और जिन समितियों के भंडारण वितरण में कमी पायी उनसे जुड़े अधिकारियों और प्रबंधकों को शीघ्र कार्य करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि खाद बीज के संबंध में कमी या शिकायत अपने नजदीकी समिति प्रबंधक कृषि विस्तार अधिकारी या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की संपूर्ण विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने आगामी नए शिक्षा सत्र में शिक्षा पर जोर लाने को कहा। कलेक्टर ने आगामी नए शिक्षण सत्र में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि एक-दूसरे से समन्वय बनाकर सभी अपनी कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करें। 

अपने स्कूल परिसर का वातावरण स्वच्छ रखें। अपने स्कूल के बच्चों के पलकों को बुलाकर पालक-बालक बैठक आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में चर्चा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें। कलेक्टर ने बारिश से पूर्व बिजली संबंधित सभी मरम्मत कार्यों का शीघ्र पूर्ण करने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे सुधारने लायक ट्रांसफार्मर को सुधारे जाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हे बिजली के चलते कृषि कार्य में असुविधा ना हो। इसके साथ आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की जांच कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी उपायों पर रूप से चर्चा की गई। बैठक में खराब सड़क, पुल, पुलिया का मरम्मत, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष सांकेतिक लगाने, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ब्लैक स्पॉट पर रोशनी करने, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, खराब एवं गड्ढे युक्त सड़को को मरम्मत किए जाने, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों संबंध में चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस निलंबन, निरस्तीकरण करने कहा साथ ही कलेक्टर ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधीश ने बैठक में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इसी प्रकार उन्होंने जाति प्रमाणपत्र, महतारी वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, धान के उठाव की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, लंबित राजस्व प्रकरणों, जनदर्शन में लंबित प्रकरणों आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण करने को कहा एवं सभी कार्यालयों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने पिरदा फैक्ट्री घटना में हुये घायल और मृतको को सहायता राशि तुरंत ही अंतरित करने को कहा। और फैक्ट्री की स्थिति का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, जनपद सीईओ व जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook