दुर्ग : हाईटेक अस्पताल जांच मामले में 3 सदस्यीय समिति जाँच कर रही
दुर्ग 24 मई : हाईटेक अस्पताल में भर्ती पेसेंट श्रीमती सीराजू निशा के मामले की जांच के लिए तीन विशेषज्ञों की जांच टीम 22 मई को गठित की गई। टीम को निर्देशित किया गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच टीम- डाॅ. के.के. जैन- मेडिसिन विशेषज्ञ, डाॅ. मिंज- सर्जिकल स्पेश्लिस्ट, डाॅ. लाल मोहम्मद- निश्चेतना विशेषज्ञ के सदस्य हैं।
Leave A Comment