ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने किया खाद बीज के भंडारण सेवा सहकारी समिति लोलेसरा का निरिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : आगामी खरीफ वर्ष 2024 के तहत कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद बीज भण्डारण की जानकारी ली और जिले में खाद बीज के भंडारण, वितरण एवं गुणवत्ता परीक्षण हेतु सेवा सहकारी समिति लोलेसरा जिला बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में भण्डारित यूरिया, डी.ए.पी., पोटास, एन.पी.के. व अन्य खाद  के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय समिति में 12 मेट्रिक टन यूरिया, 31 मेट्रिक टन डी.ए.पी., 10 मेट्रिक टन पोटास व 11 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध थे। कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा समिति में भण्डारित खाद को जल्द से जल्द वितरण करने तथा यूरिया, डी.ए.पी. के उपयोग को कम करने एवं नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिये |  इसके अतिरिक्त डी.ए.पी के विकल्प के रूप में 20ः20ः013 व सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने हेतु निर्देश दिये । 

निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने समिति में उपस्थित कृषक श्री बहल राम वर्मा, श्री भरत वर्मा, श्री सनत वर्मा व अन्य कृषक से प्रति इकाई उपयोग होने वाले खाद्/उर्वरक के संबंध में जानकारी ली साथ ही उनसे पुछा गया कि खरीफ व रबी में आप लोगो के द्वारा कौन-कौन से फसल लगाई जाती है | कलेक्टर के द्वारा कृषको को समझाईस दिये की प्रति एकड़ रासायनिक खाद् के उपयोग को कम करे साथ ही समिति प्रबंधक को निर्देशित किये कि उर्वरक का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से ही करे।
 
कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी खरीफ वर्ष 2024 में उर्वरक डीएपी की मांग अधिक होने पर उसकी पूर्ति के लिए विकल्प उर्वरक के रूप में उसके उपयोग हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा । उन्होंने जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समितिवार वास्तविक किसानों से बीज की वास्तविक मांग प्राप्त कर बीज निगम के प्रबंधक को उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध हो सके तथा बीज की बचत या वापसी की स्थिति निर्मित न हो।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डड्सेना, उप पंजीयक सहकारी संस्था श्री बसंत कुमार, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आर.के. वारे, जिला विपणन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार, सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं.-बेमेतरा डॉ श्याल लाल साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सतवन दास नवरंगे, सहायक समिति प्रबंधक श्री मनोज चौहान व अन्य कृषकगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook