ब्रेकिंग न्यूज़

 खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर रोक लगाने खनीज विभाग की कार्यवाही जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
05 प्रकरणों में अर्थदंड 01 लाख 52 हज़ार रूपये की गई वसूली
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा जिले मे चल रहे अवैध उत्खनन/परिवहन / भण्डारण पर रोक लगाने हेतु 22 मई से 24 मई 2024 तक कार्यवाही कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत जिले में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 07 वाहन पकड़े गए | अवैध परिवहन के 07 प्रकरण दर्ज कर 05 प्रकरण मे अर्थदंड राशि 152000 रुपये वसूल की गई है तथा शेष 02 प्रकरण प्रकियाधीन हैं।
 
4 ट्रकों में अवैध रेत का परिवहन और 3 ट्रकों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था | खनिज अधिकारी ने बताया है कि सभी मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम) 2022 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जा रही है। बता दें की कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook