ब्रेकिंग न्यूज़

 लोकसभा निर्वाचन - 2024 4 जून को होगी मतगणना, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारियां
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतगणना कार्य की व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए कार्य विभाजन किया है। मतगणना कार्य हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था एवं मतगणना कार्य में नियोजित कर्मचारियों का प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को दायित्व सौंपे गये हैं। इसी कड़ी में मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरूण कुमार मरकाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल एवं तहसीलदार श्री प्रतीक जयसवाल, ईव्हीएम सीलिंग कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री ए. टोप्पो, प्रपत्र सीलिंग कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, पटना तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा एवं व्याख्याता
 
डाईट एवं मास्टर श्री अनिल बंजारे, मतगणना स्थल पर आवश्यक आधारभूत संरचना, टेंट आदि कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री शरद सतपती एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय भारिल, मतगणना परिसर में सीसीटीव्ही की व्यवस्था लाइट/माइक, विद्युत संबंधी कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री धु्रव मौर्य, सामग्री प्रपत्र की व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप, व्याख्याता एवं मास्टर ट्रेनर श्री महेश शिवहरे, लिपिक श्री मोती वर्मा, श्री योगेश षिंदे, प्रत्याशियों से समन्वय एवं सूचना प्रदान करने के लिए बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय, कार्यालयीन संचार कक्ष एवं मतगणना दिवस रिपोर्टिंग हेतु बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, मीडिया सेंटर प्रभारी हेतु जनसंपर्क 

विभाग के सहायक संचालक श्री मुक्ति प्रकाश बेक, बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय को व्हीसीबी प्रभारी, लिपिक श्री होलसाय, पब्लिक कम्युनिकेषन रूम प्रभारी हेतु पोंडी बचरा के नायब तहसीलदार श्रीमती माधुरी अचला, लिपिक श्री मोहन राम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम को निर्वाचन फार्म-20 में जानकारी तैयार कराने, कांउटिंग हॉल साईनेज व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मतगणना पत्रकों का इनकोर में एण्ट्री कराना, टेबुलेषन कार्य एवं डाटा एण्ट्री संबंधी समस्त कार्य हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री सुखदेव पटेल, मतगणना दल एवं अन्य कार्य जलपान एवं भोजन व्यवस्था हेतु अबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह, खाद्य निरीक्षक सुश्री शुभा गुप्ता, सुश्री अनिता मानिकपुरी, पहचान पत्र हेतु
 
डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कष्यप, पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी.बी.सिंह, स्ट्रांग रूम से मतगणना हेतु सी.यू./व्ही.व्ही.पैट. परिवहन की निगरानी के लिए बैकुण्ठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, नायब तहसीलदार श्री सिराज अहमद, राजस्व निरीक्षक श्री सज्जन सिंह, श्री शिवकुमार, श्री चंद्रिका राज, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट व अन्य निर्वाचन संबंधी प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त होने पर सुरक्षित अभिरक्षा मे रखवाने की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पो तथा चक्रवार, डाटा एंट्री कार्य हेतु बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्री शुभ कोसले एवं पटवारी श्री योगेश गुप्ता को दायित्व सौंपे गये हैं। उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी सौपे गये दायित्वों की जिम्मेदारी 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook