ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : आज छ. ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्था की प्राचार्य कविता बाचपेई ने सफ़ल विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए अपनी हार्दिक बधाई प्रदान की साथ ही असफल विद्यार्थियों को दुगुने उत्साह के साथ पुनः प्रयास करने और भविष्य मे अच्छी सफ़लता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ प्रेषित की। संस्था की हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 75.8%एवं हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम 87%रहा। हाई स्कूल परीक्षा मे रेश्मा 93.5%अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। श्रद्धा (93.2%)एवं मानसी साहू (91%)के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। हायर सेकंडरी परीक्षा मे कला संकाय से टीनू श्रीवास 90.8%अंक लेकर प्रथम,मुस्कान (79.8%)द्वितीय एवं संगीता (79.2%)तृतीय स्थान पर है। 

विज्ञान संकाय से आशी सोनी (84.4%),सुमन वर्मा (78.8%),प्रीति बंजारे (77.8%)के साथ प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय मे दो सगी बहनों प्रिया साहू (90.2%) तथा प्रीति साहू (85%) ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया,रीमा सिन्हा 83.4%के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। संस्था के सभी व्याख्याता,शिक्षकों ने सफ़ल विद्यार्थियों को अपनी हार्दिक बधाई प्रदान की। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर बच्चों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम प्राप्त करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook