ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : लाॅकडाउन में पीडीएस से राषन प्रदाय हितग्राहियों के लिए बना राहत

सूरजपुर 22 मई : लाॅकडाउन के प्रभाव की सबसे बड़ी मार दिहाड़ी श्रमिकों सहित गरीब तबके के रोजाना पारिश्रमिक पर गुजर-बसर कर रहे लोगो पर पड़ी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् राषनकार्ड एकमुष्त दो माह का खाद्यान्न वितरण करने के साथ ही अतिरिक्त आबंटन का वितरण के भी निर्देष दिये थे। जिसके परिपालन में जिले में राषनकार्डधारियों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत से प्राप्त हुई जानकारी में कुल एपीएल व बीपीएल कार्ड 211229 पर 201095 हितग्राहियों को 2 माह का खाद्यान्न वितरण पूर्ण कर दिया जाना बताया है। उन्होनें बताया है कि माह जून हेतु आबंटित खाद्यान्न का वितरण भी माह मई में ही किया जा रहा है, जिसमें 138849 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त माह अप्रैल व मई 2020 में 3785.49 क्विंटल शक्कर तथा राषनकार्ड पर 1 किलोग्राम चना निःषुल्क वितरण भी किया गया है। 

इसके अलावा राज्य शासन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् अपै्रल, मई एवं जून माह के नियमित आबंटन के साथ अतिरिक्त आबंटन का वितरण किया जा रहा है। राज्य के ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी योजना के तहत राषनकार्डधारी नहीं है, उन्हें मई, जून के लिए 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःषुल्क वितरण किया जाना है जिसके लिए भी जिले में कार्ययोजना अनुरूप कार्य किया जा रहा है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook