ब्रेकिंग न्यूज़

 सेक्टर अधिकारी और मतदान दलों के वाहनों की जीपीएस सिस्टम से होगी निगरानी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सेक्टर अधिकारी के और मतदान दल के वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम 

बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07-  अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में  7  मई 2024  को होने वाले मतदान के लिए सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित आने-जाने हेतु अधिगृहित वाहनों में ग्लोबल पोजिशन सिस्टम (जीपीएस) सिस्टम लगाया गया है।  जिससे उनके लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग होगी। ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने बताया कि सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों की अधिगृहित 260 वाहनों में  जीपीएस लगाया जाना है ।
 
अब तक सेक्टर अधिकारी 72 एलएमवी (छोटी गाड़ी) एवं मतदान दल हेतु 260 बस वाहनों में जीपीएस लगाया गया। उसके अलावा 3 ट्रकों में भी जीपीएस लगाया गया है। जीपीएस लगाने का काम पूरा हो गया। कल 6 मई को वाहन मतदान दलों को लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगी। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज मंडी परिसर पहुँचकर मतदान सामग्री  वितरण पूर्वाभ्यास में पहुँचे उन्होंने मतदान दलों को कल सोमवार को मतदान केंद्र की  ओर ले जाने वाली  वाहनों का जायज़ा लिया। 

स्थैतिक मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है। जीपीएस लगी गाड़ियों से अधिकारी और आयोग पूरी तरीके से नजर रखेंगे। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल वहां फोर्स मुहैया कराई जाएगी। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। हर टीम में एक पुलिस अधिकारी, एक मजिस्ट्रेट और एक वीडियोग्राफर है।

उड़नदस्ता टीम आचार संहिता की निगरानी कर रही है। अगर कहीं कोई निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हो, शराब या कपड़े बांटे जा रहे हो या बल पूर्वक पर मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर हो तो उसके खिलाफ उड़नदस्ता टीम प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा  ने  एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को अब और तेजी गति एवं मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook